BIHAR : अपनी संपत्ति का स्रोत बताएं लालू : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सृजन घोटाला को लेकर हाय तौबा मचा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपनी संपत्ति का स्त्रोत का ब्योरा देना चाहिए. जब सृजन में अनियमितता शुरू हुई तो राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी और उस समय के डीएम के आदेश से सृजन के […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सृजन घोटाला को लेकर हाय तौबा मचा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपनी संपत्ति का स्त्रोत का ब्योरा देना चाहिए. जब सृजन में अनियमितता शुरू हुई तो राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी और उस समय के डीएम के आदेश से सृजन के को ऑपरेटिव बैंक में सरकारी पैसा जमा किया गया था. उसी समय सृजन को जमीन आवंटित की गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन वित्तीय अनियमितता को लेकर एक नजीर पेश किया है.
मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले को सीबीआई से जांच कराने फैसला लिया. सीबीआई अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. लालू प्रसाद ने मिट्टी घोटाला, मॉल घोटाला, लोगों से जमीन लिखवाना, बेनामी संपत्ति, चारा घोटाला और न जाने कितने घोटाले हैं, जिसमें सिर्फ लालू प्रसाद और उनके परिवार का नाम लिखा है.