आमने-सामने भिड़े ऑटो मासूम की मौत, हंगामा

पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में शनिवार को दो ऑटो आमने-सामने भिड़ गये. इस टक्कर में गांधी मैदान से दानापुर जा रही एक ऑटो पलट गयी. जिसमें सवार छपरा जिले के बनियापुर की रहनेवाली महिला नगमा परवीन के एक साल के पुत्र सूफियान की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, नगमा और उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 10:13 AM
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में शनिवार को दो ऑटो आमने-सामने भिड़ गये. इस टक्कर में गांधी मैदान से दानापुर जा रही एक ऑटो पलट गयी. जिसमें सवार छपरा जिले के बनियापुर की रहनेवाली महिला नगमा परवीन के एक साल के पुत्र सूफियान की दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं, नगमा और उनका देवर शमशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, दोनाें ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. उनका कुर्जी स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम का भी प्रयास किया, लेकिन पाटलिपुत्र पुलिस ने उन्हें समझा कर हटा दिया. पाटलिपुत्र थाना की टीम मौके पर पहुंच गयी. ऑटो को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस की मानें, तो हादसे की मेन वजह ऑटो ड्राइवर की लापरवाही है. जांच में यही बात सामने आयी है.
अपने मायके दानापुर जा रही थी महिला
छपरा की रहनेवाली महिला अपने एक साल के बेटे व देवर के साथ दानापुर अपने मायके जाने के लिये गांधी मैदान से ऑटो में बैठी थी. लेकिन, चंद किलोमीटर आगे जाते ही हादसे में महिला के मासूम बेटे की जान चली गयी. बच्चे की मौत से महिला पूरी तरह से सदमे में है. पुलिस ने दानापुर महिला के मायकेवालों को घटना की जानकारी दी. शाम को उसके घरवाले पीएमसीएच पहुंचे. लोगों ने महिला को ढांढस बंधाया है. एक साल के दूधमुंहे बच्चे की मौत से महिला के मायके से लेकर ससुराल में मायूसी छायी हुई है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version