19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश से मिले दो केंद्रीय मंत्री रामविलास व आरपी सिंह, प्रदेश से केंद्र तक साथ देने का दिया भरोसा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को दो केंद्रीय मंत्री मिले. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में भीषण बाढ़ आयी थी. बाढ़ से बिहार को व्यापक नुकसान पहुंचा है. बाढ़ […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को दो केंद्रीय मंत्री मिले. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में भीषण बाढ़ आयी थी. बाढ़ से बिहार को व्यापक नुकसान पहुंचा है. बाढ़ आने के पश्चात बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण के लिए अनाज की जरूरत थी. पिछले वर्षों में अनाज मिलने में काफी कठिनाई हुई थी. लेकिन, इस बार केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सहयोग से अतिरिक्त अनाज मिला. साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि देश और बिहार के हित समेत कई बिंदुओं पर मुलाकात के दौरान चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि धान की अधिप्राप्ति नमी की मात्र के चलते विलंब से शुरू होता है. ज्यादा नमी वाले धान को अधिप्राप्ति में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ हैं और मिलकर बिहार को और तेजी से विकास के रास्ते पर ले जायेंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं.

नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ की ‘हर घर बिजली योजना’ को पूरे देश में केंद्र करेगा लागू : आरके सिंह

वहीं, मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हर घर बिजली कनेक्शन योजना को भारत सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है और इसे देश भर में लागू किया जायेगा. मुलाकात के दौरान राज्य के विद्युत प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय ऊर्जा सचिव एके भल्ला, एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, ग्रामीण विद्युतीकरण के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ पीवी रमेश, बिहार सरकार के प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें