पटना : सड़क मरम्मत में कोताही पर कार्रवाई : नंद किशोर

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि सड़कों के रख-रखाव की दीर्घ कालीन योजना (ओपीआरएमसी) के तहत मरम्मत हो रहे सड़कों को दुर्गापूजा तक ‘पॉट लेस’ व चमकदार बनाना है.सड़कों के रख-रखाव में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सोमवार को अधिवेशन भवन में सड़कों के रख-रखाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 8:07 AM
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि सड़कों के रख-रखाव की दीर्घ कालीन योजना (ओपीआरएमसी) के तहत मरम्मत हो रहे सड़कों को दुर्गापूजा तक ‘पॉट लेस’ व चमकदार बनाना है.सड़कों के रख-रखाव में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सोमवार को अधिवेशन भवन में सड़कों के रख-रखाव की दीर्घ कालीन योजना (ओपीआरएमसी) से संबंधित अभियंताओं व कांट्रैक्टरों की एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए पथ निर्माण मंत्री बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अभियंताओं व कांट्रैक्टरों को सड़कों के रख–रखाव की जिम्मेवारी पांच साल के लिए सौंपी गयी है. राज्य में आठ हजार किलोमीटर सड़कों को ओपीआरएमसी के तहत चिहिंत कर 76 पैकेज में बांटकर उसका रखरखाव किया जा रहा है.कार्यशाला में सड़कों पर रोड एंबुलेंस के नहीं दिखने पर अभियंताओं को फटकार लगायी.
14 पैकेज की सड़कें क्षतिग्रस्त : कार्यशाला में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने 14 पैकेज की क्षतिग्रस्त सड़कों की ओर अभियंताओं व कांट्रैक्टरों को ध्यान दिलाया. उन्होंने चेतावनी दी कि पैकेज दो, 37, 25, 70, 74, 71, 32, 6, 21, 39, 55, 56, 42,59 सड़कों को अविलंब दुरुस्त किया जाये. उन्होंने पैकेज दो में सड़क मरम्मत का काम कर रहे एजेंसी को डिबार करने का निदेश दिया.
प्रधान सचिव ने अन्य एजेंसियों को काम की गुणवत्ता में सुधार लाने व तेजी से काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छठ के बाद सभी सड़कों को देखकर उसकी समीक्षा होगी. काम करनेवाली एजेंसियों को नयी तकनीक अपनाने, अभियंताओं को प्रशिक्षित करानेको कहा. बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा सड़कों के निर्माण में बिहार के अधिक एजेंसी भाग ले सके.

Next Article

Exit mobile version