पटना : पति की हत्या के जुर्म में उम्र कैद
बाढ़ : सोमवार को पति की हत्या करने की आरोपित महिला सीमा देवी को बाढ़ के एडीजे दो ओमप्रकाश ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही आरोपित पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया जो वसूल कर मृतक के बच्चे को भुगतान किया जायेगा. एपीपी शमीउर रहमान ने बताया कि बाढ़ थाने […]
बाढ़ : सोमवार को पति की हत्या करने की आरोपित महिला सीमा देवी को बाढ़ के एडीजे दो ओमप्रकाश ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही आरोपित पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया जो वसूल कर मृतक के बच्चे को भुगतान किया जायेगा.
एपीपी शमीउर रहमान ने बताया कि बाढ़ थाने के नाथचक मोहल्ले में 17 मई 15 को अमल कुमार की हत्या उसकी पत्नी सीमादेवी ने अपने मित्र की मदद से कर दी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ने शव को घसीट कर घर के दरवाजे पर रख दिया था. सुबह में पड़ोसियों ने अमल को मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी. तब एफआइआर दर्ज किया गया. कोर्ट में 13 गवाह पेश किये गये. आरोपित महिला को जेल भेज दिया गया है.