7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से आने वाले छात्रों का ड्राइविंग लाइसेंस देखने के बाद ही स्कूल कैंपस में मिले इंट्री

स्कूल प्राचार्य सभी छात्रों को दें नोटिस पटना : स्कूलों में मोटर साईकिल अथवा अन्य वाहनों से आनेवाले छात्र-छात्राओं का ड्राईविंग लाइसेंस देखने के बाद ही उनकी बाइक को कैंपस में प्रवेश दिया जाये. लाइसेंस की एक कॉपी स्कूल के पास भी रहे. इसको लेकर सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक संयुक्त नोटिस लगा दिया जाये […]

स्कूल प्राचार्य सभी छात्रों को दें नोटिस
पटना : स्कूलों में मोटर साईकिल अथवा अन्य वाहनों से आनेवाले छात्र-छात्राओं का ड्राईविंग लाइसेंस देखने के बाद ही उनकी बाइक को कैंपस में प्रवेश दिया जाये. लाइसेंस की एक कॉपी स्कूल के पास भी रहे. इसको लेकर सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक संयुक्त नोटिस लगा दिया जाये और इसकी एक कॉपी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को भी भेज दी जाये, ताकि अक्तूबर से जब स्कूल के बाहर बाइक की जांच हो, तो छात्र यह नहीं कहें कि उनको इस संबंध में पूर्व से जानकारी नहीं थी.
कम उम्र में बाइक लेकर पहुंच रहे स्कूल : कम उम्र व बगैर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के दुपहिया वाहन से विद्यालय आनेवाले छात्र-छात्राओं के विरुद्ध कार्रवाई पहले स्कूल अपने स्तर से करें. अगर स्कूल की बात को बच्चे नहीं मानते हैं, तो स्कूल संबंधित थाना को इसकी शिकायत करें. स्कूल में कड़े शब्दों में एक नोटिस निकाला जाये कि जो भी छात्र नियम का पालन नहीं करेंगे, उनके अभिभावकों को बुला कर वार्निंग दी जायेगी.उसके बाद उनके नामांकन पर विचार किया जायेगा.
कंफर्ट जोन में न जाएं स्कूल : डीएम
सभी विद्यालयों को स्पष्ट किया गया कि वे कंफर्ट जोन में न जाएं. सुरक्षा मानकों का स्वयं पुनर्मूल्यांकन करें और आवश्यकतानुसार सुरक्षा मानकों को ठीक कर लें. छात्र-छात्रा बाइक लेकर आते हैं, तो लाइसेंस की एक कॉपी अपने पास भी रखें, वरना बाइक को स्कूल आने की अनुमति नहीं दें.
संजय कुमार अग्रवाल, पटना डीएम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें