श्रीनिवासन को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं: राजद
पटना: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने कहा है कि श्रीनिवासन के खिलाफ कोई आपराधिक आरोप नहीं है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है. राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार क्रिकेट […]
पटना: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने कहा है कि श्रीनिवासन के खिलाफ कोई आपराधिक आरोप नहीं है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है.
राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज कहा कि श्रीनिवासन के खिलाफ कोई आपराधिक आरोप नहीं है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं.
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सिद्दीकी ने कहा कि कानूनी रुप से यह स्पष्ट है कि किसी का पुत्र या पत्नी की यदि किसी आपराधिक मामले में संलिप्तता रहती है तो उस आपाराधिक मामले की जिम्मेदारी उक्त व्यक्ति पर स्थानांतरित नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि तथ्यों की जांच कर रही बीसीसीआई अनुशासन समिति स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आएगी.
सिद्दीकी ने कहा कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने भी कहा है कि इस प्रकरण के पीछे छुपी सच्चाई को सामने लाने के लिए उसकी बीसीसीआई अनुशासन समिति द्वारा जांच की जा रही है इसलिए समिति की रिपोर्ट का इंतजार किया जाना चाहिए.
लालू प्रसाद की बिहार क्रिकेट एसोसियेशन बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने के प्रयास में लगी है जबकि भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी कीर्ति झा आजाद की एसोसियेशन ऑफ बिहार क्रिकेट भी बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रही है और इसको लेकर पटना उच्च न्यायालय में एक मामला लंबित है.