बिहार : पूर्व डीजीपी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों की संपत्ति लेकर हुए फरार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में चोरों ने इस बार पुलिस को चुनौती देते हुए पूर्व डीजीपीकेघर को निशाना बनाया है. रविवार देर रात चोरों ने ग्रील काटकर पूर्व डीजीपी के घर से हजारों की संपत्ति चुरा ली और फरार हो गये. चोरी की ये घटना पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 3:06 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में चोरों ने इस बार पुलिस को चुनौती देते हुए पूर्व डीजीपीकेघर को निशाना बनाया है. रविवार देर रात चोरों ने ग्रील काटकर पूर्व डीजीपी के घर से हजारों की संपत्ति चुरा ली और फरार हो गये. चोरी की ये घटना पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके की है. बिहार के पूर्व डीजीपी शिवचंद्र झाका मकान इसी मुहल्ले में है. चोरी की इस वारदात की सूचना पूर्व डीजीपी शिवचंद्र झा ने स्थानीय पुलिस को दी. चोरी की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है.

जानकारी के मुताबिक रविवारदेररात पूर्व डीजीपी के घर का ग्रील काटकर चोर घुस गये और पॉकेट में रखें 10 हजार एवं अलग रखेतीन हजार रुपये चुरा करमौके से फरार हो गये. चोरों ने इस दौरान एक सुटकेस भी चुरा लिया जिसमें जरूरी के कागजात थे. डीएसपी विधि-व्यवस्था मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. पुलिस अगल-बगल के सीसी टीवी फुटेज खंगाल रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version