मॉर्निंग वॉक को निकली छात्रा पर पहले अश्लील फब्तियां कसीं, इग्‍नोर किया, फिर शुरू कर दी छेड़खानी

मॉर्निंग वॉक को निकली छात्रा से छेड़खानी पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णनगर पार्क में एक छात्रा से तीन युवकों ने छेड़खानी की. इस दौरान युवती ने शोर मचा दिया और फिर लोगों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. हालांकि पार्क के गेट पर पुलिस की टीम पहले से मौजूद थी और उन सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 8:00 AM
मॉर्निंग वॉक को निकली छात्रा से छेड़खानी
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णनगर पार्क में एक छात्रा से तीन युवकों ने छेड़खानी की. इस दौरान युवती ने शोर मचा दिया और फिर लोगों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. हालांकि पार्क के गेट पर पुलिस की टीम पहले से मौजूद थी और उन सभी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. इस संबंध में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. युवकों को बुधवार को जेल भेज दिया जायेगा.
पकड़े गये युवकों में अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार व विवेक कुमार शामिल हैं. ये तीनों दक्षिणी मंदिरी के रहनेवाले है. धर्मेंद्र एक होटल में कर्मचारी है, जबकि अमित व विवेक छात्र हैं. बताया जाता है कि ऑफिसर फ्लैट में रहनेवाली छात्रा प्रतिदिन की तरह मंगलवार की अहले सुबह माॅर्निंग वाॅक को श्रीकृष्ण नगर पार्क में गयी थी. वहां तीनाें युवकों ने उस पर अश्लील फब्तियां कसीं. लेकिन छात्रा ने पहले तो नजरअंदाज किया, लेकिन उन लोगों की बदतमीजी बढ़ने लगी, तो फिर उसने शोर मचा दिया. हल्ला होते ही तीनों युवक वहां से भागने लगे.इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी. पार्क के बाहर तैनात पुलिस भी पहुंच गयी और तीनों को पकड़ लिया गया. उक्त पार्क के बाहर कुछ दिन पहले ही पुलिस की तैनाती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version