पटना : 23.86 लाख बाढ़पीड़ित परिवारों को मिली सरकारी आर्थिक मदद

पटना : प्रदेश में इस साल बाढ़ पीड़ित परिवारों की संख्या करीब 38 लाख है. मंगलवार तक इनमें से 23,86,751 पीड़ित परिवारों को कुल 14,32,05,06,000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जा चुके हैं. प्रत्येक पीड़ित परिवार के बैंक खाते में छह हजार रुपये भेजे गये हैं. वहीं बाढ़ से 514 लोगों की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 8:44 AM
पटना : प्रदेश में इस साल बाढ़ पीड़ित परिवारों की संख्या करीब 38 लाख है. मंगलवार तक इनमें से 23,86,751 पीड़ित परिवारों को कुल 14,32,05,06,000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जा चुके हैं. प्रत्येक पीड़ित परिवार के बैंक खाते में छह हजार रुपये भेजे गये हैं. वहीं बाढ़ से 514 लोगों की मौत हो गयी थी. उनके परिवारों को दी जाने वाली मुआवजा राशि इस पैसे में शामिल नहीं है.
प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो इस बार बाढ़ से 19 जिले प्रभावित रहे. इनमें 187 प्रखंड और 2371 पंचायत शामिल हैं. इससे करीब 1,71,64,000 लोग प्रभावित हुये. वहीं 8,54,936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. इस काम में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version