पांचवें दिन भी बंद रहा बिहटा
बिहटा : व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की हत्या के विरोध में पांचवें दिन भी बिहटा बाजार बंद रहा . परिजनों व व्यापारियों की ओर से मंगलवार को रामजानकी मंदिर के प्रांगण में शामिल हो सभा का आयोजन कर बिहटा चौक तक मौन जुलूस निकाला गया. सभा में पहले व्यवसायी […]
बिहटा : व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की हत्या के विरोध में पांचवें दिन भी बिहटा बाजार बंद रहा . परिजनों व व्यापारियों की ओर से मंगलवार को रामजानकी मंदिर के प्रांगण में शामिल हो सभा का आयोजन कर बिहटा चौक तक मौन जुलूस निकाला गया. सभा में पहले व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से अजित कुमार सिंह को व्यवसायी संघ का अध्यक्ष बनाया गया.
मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि बिहटा में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बीते पांच दिनों पूर्व शुक्रवार शाम सरेआम अपराधियों द्वारा निर्भय सिंह की हत्या की गुत्थी भले ही पटना पुलिस सुलझा लेने का दावा कर रही है, लेकिन घटना में शामिल अपराधी के बयान से उनके परिजन और हम व्यवसायी अब भी संतुष्ट नहीं हैं.उन्होंने कहा कि हत्याकांड मामले में प्रशासन लीपापोती कर रहा है. निर्भय सिंह की हत्या के पीछे का कारण रंगदारी है, बल्कि न कि पैसे और जमीन का लेन- देन है.परिजनों का कहना है कि किसी तरह का पैसा गोलू के मां के पास बकाया नहीं था. जहां तक ये जो बात उठायी जा रहा है सरासर झूठ है.
अपराधी मुख्य बात से पुलिस को विचलित करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर वास्तविक न्याय जल्द नहीं मिलता है और बचे सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हमलोग आगे का आक्रोशपूर्ण विरोध करेंगे. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजित सिंह ने बिहटा के हर मुख्य जगहों पर स्थित दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है.
निर्भय के भाई ने कहा झूठ बोल रहा है अपराधी
निर्भय सिंह के भाई ने कहा कि अपराधी झूठ बोल रहा है .निर्भय सिंह की हत्या के पीछे अपराधियों का मंतव्य सिर्फ बिहटा के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलना था, जो निर्भय सिंह के रहते कभी नहीं हो सकता था.
निर्भय सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता : सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की हत्या के बाद से उनके पीड़ित परिजनों से लोगों के मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर , पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह, प्रदेश जदयू कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ,दुर्गा प्रताप सिंह, साधु शर्मा व रोहित सिंह सहित कई लोगों ने निर्भय सिंह के पिता उदय सिंह ,बेटा चंदन कुमार और भाई अजय सिंह से मिल कर सांत्वना दी.
काला बिल्ला लगा कर आज से खोलेंगे दुकान : व्यवसायी निर्भय सिंह हत्याकांड के विरोध में विगत पांच दिनों अपने व्यवसाय को बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारियों को मनाने की पहल मंगलवार को पटना जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने की .उनके निर्देश पर अपर दंडाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा , दानापुर के अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार आंदोलित व्यवसायियों से मिलने पंहुचे. इसके बाद व्यवसायियों ने बैठक कर घटना के विरोध करते हुए काला बिल्ला लगा कर बुधवार से दुकान खोलने का निर्णय लिया.