चोरों ने हनुमान जी का मुकुट तक नहीं छोड़ा
पटना सिटी: बदमाशों ने मंदिरों को फिर से निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह खाजेकलां थाना क्षेत्र की मच्छरहट्टा मौरी गली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी समेत करीब 20 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब मंदिर समिति […]
पटना सिटी: बदमाशों ने मंदिरों को फिर से निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह खाजेकलां थाना क्षेत्र की मच्छरहट्टा मौरी गली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी समेत करीब 20 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है.
यह मामला तब प्रकाश में आया, जब मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ गोपी कृष्ण गोलबारा व वसंत लाल गोलबारा मॉर्निग वॉक पर निकलने से पहले हनुमान जी का दर्शन करने मंदिर पहुंचे. वहां ताला हुआ था. हनुमान जी का मुकुट, बरतन, घंटी, थाली समेत दानपेटी भी गायब थी.
बताया जाता है कि पुजारी ने बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास मंदिर में ताला लगा कर गये थे. मौके पर पहुंची खाजेकलां थाने की पुलिस ने अपने लेवल से छानबीन की. इधर, चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि मंदिर में 15 अप्रैल से हनुमान जी के रुद्राभिषेक के साथ रामचरित मानस पाठ व नवाह पारायण महायज्ञ होगा, इसके लिए मंदिर में रंग-रोगन का काम चल रहा है, जबकि मंदिर की दानपेटी दो माह से नहीं खुली है. ऐसे में संभावना है कि उसमें करीब दस हजार रुपये होंगे.