12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आई बैंक : सुशील मोदी

पटना :अगले साल 31 मार्च तक राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और इस वर्ष 31 दिसंबर तक पटना के राजेंद्रनगर सुपर स्पेशियलिटीज अस्पताल में आई बैंक की स्थापना करने का सरकार ने निर्णय किया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और दधीचि देहदान समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ […]

पटना :अगले साल 31 मार्च तक राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और इस वर्ष 31 दिसंबर तक पटना के राजेंद्रनगर सुपर स्पेशियलिटीज अस्पताल में आई बैंक की स्थापना करने का सरकार ने निर्णय किया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और दधीचि देहदान समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में राज्य स्तर पर अंगदान के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का निर्णय किया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन भी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में अंगदान से जुड़े मुद्दे पर सरकार को सलाह देने के लिए सलाहकार समिति गठित की जायेगी. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ब्रेन डेड घोषित करने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट की एक कमेटी अधिसूचित की जायेगी. परिजनों की सहमति से ब्रेन डेड घोषित मरीजों के अन्य अंगों को निकाल कर जरूरतमंदों को प्रत्यारोपित किया जा सकेगा.

सरकार सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक उत्प्रेरक (Motivator) की नियुक्ति करेगी, जो मरीजों के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित करेगा. सरकार की ओर से अप्रैल में अंगदान-चक्षुदान सप्ताह का आयोजन कर बड़े पैमाने पर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में पंपलेट, पोस्टर व बैनर के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

बैठक में दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, सचिव विमल कुमार जैन, डॉ सुभाष प्रसाद, डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ एम रहमान, विनीता मिश्रा, अनामिका सिंह, अमृता भूषण, मुकेश हिसारिया, मनोज संढवार, राजेश वर्मा, रोटेरियन विवेक कुमार और प्रदीप चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें