बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर मामला : नैतिकता की बात नहीं करें लालू : ललन
पटना : उद्घाटन से पहले बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर का तटबंध टूटने पर विपक्ष ने सरकार पर घोटाले और लापरवाही का आरोप लगाया है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस पर बुधवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद नैतिकता की बात नहीं करें. उन्होंने अपनी सरकार […]
पटना : उद्घाटन से पहले बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर का तटबंध टूटने पर विपक्ष ने सरकार पर घोटाले और लापरवाही का आरोप लगाया है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
इस पर बुधवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद नैतिकता की बात नहीं करें. उन्होंने अपनी सरकार में पांच सिंचाई योजना भी शुरू नहीं की. जनता का पैसा तो उन्होंने ही बहाया है.
मंत्री ने कहा है कि बुधवार को बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर का उद्घाटन होना था. ट्रायल के लिए जब नहर में पानी भरा गया तो साल 1985 में बने एक पुरानी नहर का बांध टूट गया. जहा बांध टूटा वहां एनटीपीसी ने नहर के नीचे अंडरपास बनाया था. नहर के सभी पांच पंपों को एक साथ चलने से यह बांध टूटा. उन्होंने कहा है कि साल 1985 में बनी नहर केलिए अब इंजीनियरों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती. ललन सिंह ने कहा है कि फिलहाल इस परियोजना का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इसकी मरम्मत कर दी गयी है. आगे अब पूरी जांच-पड़ताल में ठीक पाये जाने के बाद इसका उद्घाटन किया जायेगा.