बिहार सृजन घोटाले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो : तारिक अनवर
पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने सृजन घोटाले की जांच पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला की तरह सृजन घोटाला का मामला है. दोनों में सरकारी राशि की निकासी राजकीय कोषागार से हुई है. इसलिए इस मामले में मुख्यमंत्री […]
पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने सृजन घोटाले की जांच पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला की तरह सृजन घोटाला का मामला है. दोनों में सरकारी राशि की निकासी राजकीय कोषागार से हुई है.
इसलिए इस मामले में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को आरोपी बनाया जाना चाहिए.
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भागलपुर में बटेश्वरस्थान पंप नहर परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए. उन्होंने बाढ़प्रभावित क्षेत्रों के किसानों का कृषि लोन माफ करने की मांग की है.