Advertisement
बिहार : एम्स के विस्तार को 50 एकड़ भूमि मुहैया करायेगी सरकार : अश्विनी चौबे
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया एम्स का दौरा फुलवारीशरीफ : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि एम्स पटना परिसर के विस्तार के लिए बिहार सरकार की मदद से 50 एकड़ जमीन मुहैया करायी जायेगी. साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जायेगा. गरीब मरीजों […]
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया एम्स का दौरा
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि एम्स पटना परिसर के विस्तार के लिए बिहार सरकार की मदद से 50 एकड़ जमीन मुहैया करायी जायेगी. साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जायेगा. गरीब मरीजों के लिए एम्स पटना में काॅरपस फंड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की बात भी बुधवार को मंत्री ने पटना एम्स का निरीक्षण करने के बाद कही.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राष्ट्रीय आरोग्य निधि का लाभ नहीं ले पा रही है. पटना एम्स में इसकी सुविधा हो जाने से बिहार के मरीजों को फायदा होगा. इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आने वाली राशि का अधिकाधिक प्रयोग और अमृत योजना का लाभ अधिक-से-अधिक मरीजों को मुहैया कराने पर भी उन्होंने जोर दिया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री फंड के उपयोग का सरलीकरण की बात भी कही.
उन्होंने एम्स पटना में चल रहे छत्तीसा और श्रवण कुमार योजना की सराहना की. एम्स पटना के अतिरिक्त उन्होंने देवघर में स्वीकृत एम्स की जमीन के स्थानांतरण की चर्चा की. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनने के बाद उनका एम्स पटना में पहला दौरा था. मंत्री ने एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया.
उन्होंने एम्स पटना में हो रहे चिकित्सकीय कार्यों के लिए संस्थान के निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह की सराहना की. मंत्री को संस्थान के निदेशक ने अवगत कराया कि अगले छह माह में एम्स पटना में रेडियोथेरेपी, साइकियाट्री और नेत्र रोग विभाग, गैस्ट्रो मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी, आॅन्कोसर्जरी, हिमैटोलाॅजी, कार्डियक सर्जरी और ब्लड बैंक पूरी तरह से काम करने लगेगा. मौके पर एम्स पटना के डीन डाॅ पीपी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एसएस गुप्ता, उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ लोकेश तिवारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement