बिहार : आनंद विहार से भागलपुर और पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन, इसके अलावा इन ट्रेनों में हुआ बदलाव

पटना : दशहरा से लेकर छठपूजा तक दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल से पटना और भागलपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 7:59 AM
पटना : दशहरा से लेकर छठपूजा तक दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल से पटना और भागलपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन और भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर सप्ताह में एक दिन चलेगी.
04004/04003 आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस स्पेशल : ट्रेन संख्या 04004 आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 23 सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6:35 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04003 पटना-आनंद विहार स्पेशल 24 सितंबर से एक नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को पटना जंक्शन से दिन में 1:05 बजे खुलेगी.
04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल : ट्रेन संख्या 04002 आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 26 अक्तूबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से शाम 4:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 27 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से दिन में 3:00 बजे खुलेगी.
संपूर्ण क्रांति में स्थायी सेकेंड एसी कोच जोड़ा
पटना : पूमरे ने ट्रेन संख्या 12393/12394 राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का एक कोच स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 12393 राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी कोच 21 सितंबर यानी गुरुवार से और ट्रेन संख्या 12394 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का कोच दिल्ली से 22 सितंबर से जोड़ दिया जायेगा.
जमालपुर व सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन
पटना : जमालपुर- सहरसा के बीच ट्रेन संख्या 05521/05522 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से अगले छह माह के लिए विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 05521 जमालपुर-सहरसा स्पेशल एक अक्तूबर से 31 मार्च 2018 तक जमालपुर से रात्रि 8:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05522 सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन दो अक्तूबर से एक अप्रैल 2018 तक सहरसा से सुबह 5:10 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version