बिहार : मैट्रिक रजिस्ट्रेशन 11 से 18 अक्तूबर तक, पंजीयन संबंधित के लिए यहां कॅाल करें
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका दे दिया है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क चालान जमा करने की तिथि अब 11 से 18 अक्तूबर कर दिया गया है. वहीं, विलंब शुल्क के साथ चालान जमा करने की अंतिम तिथि […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका दे दिया है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क चालान जमा करने की तिथि अब 11 से 18 अक्तूबर कर दिया गया है. वहीं, विलंब शुल्क के साथ चालान जमा करने की अंतिम तिथि 19 से 28 अक्तूबर तक किया गया है.
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पूर्व में समिति की अोर से बाढ़ प्रभावित 19 जिलों में रजिस्ट्रेशन शुल्क और चालान जमा करने की तिथि में बढ़ोतरी की गयी थी. पर अब इसे राज्य में भी लागू कर दिया गया है. पूर्व में यह तिथि 23 से 30 सितंबर तक निर्धारित की गयी थी, जिसे अब बढ़ा कर 18 अक्तूबर कर दिया गया है.
सहायता कोषांग का गठन: माध्यमिक परीक्षा व इंटरमीडिएट परीक्षा, 2018 के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है. पंजीयन कार्य से संबंधित कठिनाई अथवा किसी भी प्रकार की शिकायत को दूर करने के लिए परीक्षा नियंत्रक की देखरेख में पंजीयन सहायता कोषांग का गठन किया गया है. इसके जरिये इंटरमीडिएट परीक्षा, 2018 के लिए पंजीयन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उच्च माध्यमिक प्रभाग में गठित कोषांग के टेलीफोन नंबर 0612-2232249 व 0612-2227588 पर संपर्क कर सकेंगे.