बिहार : ससुराल आयी गूंगी महिला विधवा से गैंग रेप

शर्मनाक : मामला दर्ज, आरोपितों की तलाश पालीगंज : विधवा पेंशन लेने ससुराल आयी विधवा (गूंगी महिला) से मायके जाने के क्रम में ससुराल के ही कुछ युवकों ने उसे खेत में ले जाकर सामूहिक गैंग रेप किया. बताया जाता है कि नाव नहीं मिलने पर वह पैदल मायके जा रही थी. इस दौरान उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:33 AM
शर्मनाक : मामला दर्ज, आरोपितों की तलाश
पालीगंज : विधवा पेंशन लेने ससुराल आयी विधवा (गूंगी महिला) से मायके जाने के क्रम में ससुराल के ही कुछ युवकों ने उसे खेत में ले जाकर सामूहिक गैंग रेप किया. बताया जाता है कि नाव नहीं मिलने पर वह पैदल मायके जा रही थी. इस दौरान उसे अकेला पाकर ससुराल के ही कुछ युवकों ने उसे खेत में ले जाकर मुंह में कपडा ठूंस कर गैंग रेप किया और भाग निकले. पीड़िता ने जब गांव में जाकर आरोपित के घर जाकर कुछ कहना चाहा तो उसके परिजन उसे वहां से भगा दिया.
जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक वह अपने नैहर लौट गयी. जब परिजन और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे उसे वापस ससुराल बुलाया और उससे घटना के बारे में जानकारी ली. बाद में ग्रामीणों के साथ पीड़िता के भतीजा ने स्थानीय थाने पहुंच कर आवेदन दिया.
आवेदन में गांव के एक युवक व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला सिगोड़ी थाना के जरखा गांव की है. पीड़िता के भतीजा ने गुरुवार को थाने में आवेदन में कहा है कि उसकी 55 वर्षीया चाची जो गूंगी है. मंगलवार की सुबह ससुराल जरखा से अपने नैहर जा रही थी.
जरखा से पुनपुन नदी पार कर चाची नैहर जाती है, लेकिन मंगलवार को नदी में नाव नहीं रहने के कारण सड़क के रास्ते से ही नैहर जा रही थी. इसी बीच गांव के दक्षिण सुनसान जगह पाकर जरखा गांव निवासी भोला यादव के 22 वर्षीय पुत्र धर्मराज उसे पकड़ कर पास के ही मक्का के खेत में ले जाने लगा और उससे छेड़खानी करने लगा. जब वह शोर मचाने लगी तो उसके मुंह में कपडा ठूंस दिया और दो अन्य लड़कों को बुला लिया और तीनों ने मिल कर सामूहिक रेप किया.
इधर , भतीजा ने बताया कि उसके चाचा की मृत्यु छह वर्ष पूर्व हो गयी थी. तब से चाची कभी नैहर तो कभी ससुराल रहा करती थी. कुछ दिनों पूर्व वह ससुराल विधवा पेंशन लेने आयी थी, लेकिन पेंशन नहीं मिलने के कारण वह वापस लौट रही थी. तभी यह घटना हो गयी. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version