आईजीआईएमएस में ट्रामा सेंटर जल्द
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आनेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. मरीजों की सुविधा के लिए परिसर में ट्रामा सेंटर खोला जायेगा. यह सेंटर केंद्र सरकार के सहयोग से खोला जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन से प्रस्ताव मांगा गया है. दरअसल बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आनेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. मरीजों की सुविधा के लिए परिसर में ट्रामा सेंटर खोला जायेगा. यह सेंटर केंद्र सरकार के सहयोग से खोला जायेगा.
इसके लिए अस्पताल प्रशासन से प्रस्ताव मांगा गया है. दरअसल बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आईजीआईएमएस का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने परिसर में बन रहे कैंसर संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के मौके पर ही राज्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर खोलने जाने की घोषणा की.
धीमी गति से बन रहे क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कारण के बारे में जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. हालांकि, इस पर डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने भवन निर्माण व उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर होने और समय पर काम पूरा करने का आश्वासन दिया. अश्विनी चौबे ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रामा सेंटर की जरूरत है. सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण कई मरीजों को जान गंवानी पड़ती है.