छठ के लिए 20 दिनों में तैयार होंगे घाट
बुडको ने 29 घाटों के लिए जारी किया टेंडर पटना : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 20 दिनों के भीतर बिहार आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) व नगर निगम को घाटों को तैयार करना होगा. इस बार भी पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेट तक कुल 29 घाटों […]
बुडको ने 29 घाटों के लिए जारी किया टेंडर
पटना : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 20 दिनों के भीतर बिहार आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) व नगर निगम को घाटों को तैयार करना होगा. इस बार भी पाटीपुल घाट से कलेक्ट्रेट तक कुल 29 घाटों की तैयारी बुडको को करनी होगी.
इसके अलावा कलेक्ट्रेट के अागे वाले घाट से लेकर पटना सिटी के महावीर घाट तक लगभग 54 घाटों को चकाचक बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम को पूरी करनी होगी. छठ के लिए घाटों को तैयार करने में विद्युत विभाग व पुल निर्माण निगम के अलावा अन्य विभागों को भी तयशुदा काम करना होगा. घाटों को तैयार करने के लिए बुडको व नगर निगम ने निविदा जारी कर दी है.
सभी संबंधित एजेंसियों को हर हाल में 20 अक्तूबर तक घाटों को तैयार करने का निर्देश दिया गया है. बुडको एमडी अमरेेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस बार छह जोन में बांट कर 29 घाटों की निविदा निकाली गयी है. घाटों पर काम करने के लिए कुल 21 कंपनियों ने निविदा डाली है. फाइनेंसियल बिड फाइनल किया जा रहा है.
कोशिश की जा रही है कि निविदा का काम तय समय में फाइनल कर दिया जाये, ताकि एक अक्तूबर से घाटों पर काम शुरू हो. इसके अलावा नगर निगम भी निविदा जारी कर चुका है. पांच अक्तूबर से निगम के अधीन घाटों पर भी काम शुरू कर दिया जायेगा.
आठ से अधिक पुलों का करना होगा निर्माण : पुराने घाटों से गंगा नदी की दूरी बढ़ने के कारण इस बार आठ से अधिक पुलों का निर्माण करना होगा. अभी घाटों से गंगा का पानी और दूर जाने की संभावना है. हालांकि, किस घाट पर ह्यूम पाइप व किस घाट पर पीपा पुल का निर्माण करना है, स्थिति स्पष्ट नहीं है.