हत्या की योजना बनानेवाला सरगना धराया

पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में स्थित इमारत विला नंबर फाइव में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर नुरुद्दीन अशरफ उर्फ नूर बाबू चाय की हत्या कर डकैती की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड मुन्ना उर्फ फैजान को पुलिस ने जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. यह मूल रूप से छपरा का रहने वाला है, लेकिन पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 9:06 AM
पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में स्थित इमारत विला नंबर फाइव में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर नुरुद्दीन अशरफ उर्फ नूर बाबू चाय की हत्या कर डकैती की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड मुन्ना उर्फ फैजान को पुलिस ने जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
यह मूल रूप से छपरा का रहने वाला है, लेकिन पत्नी शबनम खातून के साथ जक्कनपुर इलाके में ही रह रहा था. इसकी पत्नी शबनम खातून के साथ ही पांच अपराधियों सूरज कुमार (सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग), सूर्यकान्त (रघुनाथ टोला, गर्दनीबाग), विजय कुमार (ब्रहमपुर, फुलवारी), रंजीत कुमार (गर्दनीबाग, चितकोहरा), फुलेन्द्र कुमार (गोनवा, नौबतपुर ) को पटना पुलिस ने 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था.
शबनम खातून ने ही रिटायर्ड प्रोफेसर के घर के अंदर की सारी जानकारी अपने पति मुन्ना उर्फ फैजान को दी थी और फिर फैजान ने अपने साथियों को बताया था. ये सभी चितकोहरा में एक चाय दुकान में घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाने के लिए जुटे थे, लेकिन एक युवक ने सुन लिया था और एसएसपी को मामले की जानकारी दे दी थी. इसके बाद सभी गिरफ्तार कर लिये गये थे.
पटना. एमपीएस की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए तीन मुन्ना भाई को परीक्षा केंद्र पर पकड़ लिया गया. इन लोगों का परीक्षा केंद्र गांधी मैदान थाने के सीडीए बिल्डिंग के पास स्थित सन्नी डिजिटल में था.
वीक्षक ने इन सभी को एडमिट कार्ड के माध्यम से पकड़ा और फिर पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर ले गयी. इन तीनों के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है. ये सभी स्कॉलर बताये जाते है और किसी गिरोह से जुड़े हो सकते है. हर बिंदु पर जांच के बाद जेल भेज दिया जायेगा. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
एक गेसिंगबाज गिरफ्तार, कई फरार
पटना. गांधी मैदान पुलिस ने बाकरगंज इलाके से गेसिंगबाज मो बबलू को गिरफ्तार कर लिया. यह कागज के पूर्जे पर ही गेसिंग का धंधा चला रहा था. पुलिस को देख कई लोग निकल भागे, लेकिन बबलू पकड़ा गया.
बताया जाता है कि यह कागज पर नंबर लिख कर मांगता था और लगाये गये पैसों का दस गुणा देता था. अगर किसी ने दस रुपया लगाया है और अगर उसका नंबर गेसिंग में आ गया तो फिर उसे वह सौ रुपये देता था. मो बबलू के कांटेक्ट की जानकारी ली जा रही है कि वह किन-किन लोगों से जुड़ा था और कहां से वह गेसिंग का विजेता अंक प्राप्त कर रहा था. गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मो बबलू से पूछताछ की जा रही है. विदित हो कि इसी तरह के गेसिंगबाज मलाही पकड़ी में भी पकड़े जा चुके है.

Next Article

Exit mobile version