अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन गंगा में डूबा, दो दोस्त बचे
पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट की घटना पटना : पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट पर बुधवार की सुबह अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन विक्रांत सिंह (19) गंगा नदी में डूब गया. वह बुधवार की सुबह अपने दोस्त विश्वकर्मा व राजा के साथ वहां गया था. उन लोगों के साथ दो और दोस्त थे. वे सभी नवरात्रि के […]
पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट की घटना
पटना : पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट पर बुधवार की सुबह अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन विक्रांत सिंह (19) गंगा नदी में डूब गया. वह बुधवार की सुबह अपने दोस्त विश्वकर्मा व राजा के साथ वहां गया था. उन लोगों के साथ दो और दोस्त थे. वे सभी नवरात्रि के लिए गंगा नदी से जल लाने के लिये गये थे और जल लेने के लिये विक्रांत गंगा नदी में उतरा और उसका पैर स्लिप कर गया. उसे बचाने के लिए विश्वकर्मा व राजा भी गंगा नदी में उतर गये, लेकिन वे दोनों भी डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने विश्वकर्मा व राजा को बचा लिया. लेकिन विक्रांत को नहीं बचा पाये. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
उसकी मां व अन्य परिजन के साथ ही मोहल्ले वाले भी वहां पहुंच गये. दूसरी ओर गोताखोर के काफी समय बाद भी नहीं पहुंचने पर विक्रांत के परिजनों ने हंगामा किया और अशोक राजपथ स्थित डीडीई के सामने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया. जिसके कारण अशोक राजपथ पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. साथ ही भिखना पहाड़ी से बाकरगंज तक भी जाम की स्थिति रही.
विक्रांत मूल रूप से खेमनीचक के आदर्श कॉलोनी रोड नंबर तीन में अपने परिवार के साथ रहता था. पिता उमेश सिंह व्यवसायी है. विक्रांत बिहार से बैडमिंटन में अंडर-19 खेल चुका है. वह दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था और फिलहाल किसी कॉलेज में बीए में एडमिशन लेनेवाला था.