पटना : सिने अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए संभल जाने की बात कही है. शत्रु ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. सरकार को अब संभल जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि देश में लगातार अर्थव्यवस्था में मंदी, निरंतर और व्यापक बेरोजगारी की समस्या है. उन्होंने किसानों के आंदोलन और आत्महत्या के अलावा लगातार ईंधन की बढ़ती कीमतों पर भी चिंता जाहिर की है. शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के लागू होने से निवेश में पूरी तरह मंदी का आलम है. शत्रु ने कहा कि विनिर्माण के क्षेत्र में सरकार के पास कोई विजन नहीं है. छोटे और असंगठित व्यवसायों का वही हाल है.
…..that our Govt. has been facing at the end of 3 years in office.
Hope wish & pray that the powers that be, take urgent steps…4>5— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 21, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि हमारी सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. उन्होंने यह उम्मीद जतायी है कि सरकार इन समस्याओं के निदान के लिए तत्काल कदम उठाये और इसमें सुधार करे. शत्रु ने केंद्र सरकार द्वारा इन समस्याओं को लेकर त्वरित कदम उठाने की बात कही है ताकि सरकार आम लोगों से प्राप्त हुए विशाल जनादेश की अपेक्षाओं पर खरा उतरे. उन्होंने ट्वीट कर यह उम्मीद जतायी है कि सरकार अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगी, ताकि यह अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ लोगों का मनोबल भी ऊंचा रखे.
…in the name of development. Let's hope the Govt revives the economy& takes steps that boost the economy & also the morale of the people.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 21, 2017
यह भी पढ़ें-
तेज प्रताप बोले- पता नहीं इस विभाग पर जीरो टॉलरेंस वाले का नाक,कान,आंखें,मुंह सब बंद क्यू हो जाता है