बिहार : 2.5 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी TET परीक्षा

पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का रिजल्टगुरुवारको जारी कियेजाने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीएसइबी के चेयरमैन आनंद किशोर आज शाम टीईटी 2017 का रिजल्ट जारी करेंगे. शिक्षा विभाग ने बीएसइबी को टीईटी रिजल्ट जारी करने के लिये पहले ही हरी झंडी दे दी थी. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 3:14 PM

पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का रिजल्टगुरुवारको जारी कियेजाने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीएसइबी के चेयरमैन आनंद किशोर आज शाम टीईटी 2017 का रिजल्ट जारी करेंगे. शिक्षा विभाग ने बीएसइबी को टीईटी रिजल्ट जारी करने के लिये पहले ही हरी झंडी दे दी थी.

बताया जा रहा है कि परीक्षा के पहले निकाले गये विज्ञापन और टर्म एंड कंडीशन के आधार पर ही बोर्ड की आेर से रिजल्टतैयारकिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही रिजल्ट जारी किये जा रहे हैं.

मालूम हो कि बिहार से सभी जिलों में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षाआयोजित की गयी थी. इसमें 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इस परीक्षा में पेपर-वन के लिए 50,950 तथा पेपर-टू के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें… टीईटी परीक्षा: टीईटी में ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version