BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने जारी किया BTET का रिजल्ट, परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

पटना :बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटीईटी)- 2017 का परिणाम जारी कर दिया है. बीटीईटी का का परिणाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को जारी किया. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में निराशजनक प्रदर्शन का सिलसिला बीटीईटी में भी देखने को मिला. इसमें करीब 18 फीसदी उम्मीदवार ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 6:40 PM

पटना :बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटीईटी)- 2017 का परिणाम जारी कर दिया है. बीटीईटी का का परिणाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को जारी किया. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में निराशजनक प्रदर्शन का सिलसिला बीटीईटी में भी देखने को मिला. इसमें करीब 18 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाये हैं. बीटीईटी की परीक्षा में करीब 2.43 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से करीब 11 हजार से अधिक उम्मीदवार अमान्य घोषित किये गये. पूरे राज्य में 348 परीक्षा केंद्रों पर 23 जुलाई को बीटीईटी-2017 परीक्षा आयोजित की गयी थी.

BTET का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनारक्षित श्रेणियों के लिए कट ऑफ 60 फीसदी था. जबकि, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग में कटौती के उम्मीदवारों की संख्या 50 फीसदी थी. बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणियों में उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 55 फीसदी था.

Next Article

Exit mobile version