राजधानी एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी करने वाला निकला रिटायर्ड दारोगा

पटना : 17 सितंबर को दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस से कोच बी-चार के बर्थ संख्या 20 पर एक युवती पटना आ रही थी. बर्थ संख्या 21 पर कंकड़बाग के रहने वाले 60 वर्षीय सेवानिवृत्त दारोगा कुमार दिनेश भी आ रहे थे. कुमार दिनेश ने युवती से कहा कि हम बुजुर्ग हैं, तो आप मिडिल बर्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 8:34 AM

पटना : 17 सितंबर को दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस से कोच बी-चार के बर्थ संख्या 20 पर एक युवती पटना आ रही थी. बर्थ संख्या 21 पर कंकड़बाग के रहने वाले 60 वर्षीय सेवानिवृत्त दारोगा कुमार दिनेश भी आ रहे थे.

कुमार दिनेश ने युवती से कहा कि हम बुजुर्ग हैं, तो आप मिडिल बर्थ पर चले जाएं. युवती ने सहयोग करते हुए अपना लोअर बर्थ कुमार दिनेश को दे दिया और खुद मिडिल बर्थ पर चली गयी. ट्रेन 3:30 बजे मुगलसराय पहुंची, तो कुमार दिनेश युवती के कंबल में हाथ डाल शरीर छू रहा था. इस पर युवती ने शोर मचाया, लेकिन यात्री सहयोग के लिए नहीं पहुंचे.

फिर 18 सितंबर को जंक्शन जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन प्राथमिकी को मुगलसराय भेज दिया गया. मुगलसराय रेल पुलिस के आग्रह पर गुरुवार को जीआरपी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने आईआरसीटीसी से बी-चार के बर्थ 21 का डिटेल्स मांगा, तो पता चला कि कंकड़बाग के कुमार दिनेश यात्रा कर रहे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि कुमार दिनेश बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर कार्यरत थे और एसएसपी कार्यालय के विदेश शाखा से सेवानिवृत्त हुए थे. कुमार दिनेश पर आईपीसी की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है .

Next Article

Exit mobile version