बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का छलका दर्द, कहा- 100 में 99 नंबर लाया फिर भी पिटायी हो रही है

पटना : बिहार में प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सतह पर आ गयी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थक अब यहां तक कहने लगे हैं कि अशोक चौधरी ने कांग्रेस को बिहार में मजबूत बनाया है और अशोक चौधरी पर कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस पूर्व की अवस्था में भी लौट सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 4:11 PM

पटना : बिहार में प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सतह पर आ गयी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थक अब यहां तक कहने लगे हैं कि अशोक चौधरी ने कांग्रेस को बिहार में मजबूत बनाया है और अशोक चौधरी पर कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस पूर्व की अवस्था में भी लौट सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष के करीबी और विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने एक क्षेत्रीय चैनल में बातचीत से यह बात कही. वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से यह पूछा कि मुझे रखना है या हटाना, जल्दी फैसला ले आलाकमान.

अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद कहा है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस का अंदरूनी माहौल काफी विषाक्त हो गया है, स्थिति बहुत दयनीय है. रोजाना अटकलबाजी का बाजार गरम है, जो अब बंद होना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि जब से मैं अध्यक्ष बना हूं, तब से अंदर के लोगों की साजिश का सामना कर रहा हूं.

चौधरी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि जो बच्चा स्कूल में फेल होकर डांट खाता है और कहा कि मै तो उस बच्चे से भी गया गुजरा हूं, मैं फेल नहीं, बल्कि 99 फीसदी नंबर लेकर आया हूं, तब भी मार ही खा रहा हूं. इस बीच बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैं भी राहुल गांधी से कहूंगा कि नौवजवानों को मौका दें. मुझे भी बनाया जाये, मैं पूरे बिहार के ब्राह्मणों को गोलबंद करने का काम करूंगा. जबकि उधर, पटना में विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि मैंने सीपी जोशी के सामने अपना दावा रखा है. मैंने वर्षों से कांग्रेस की सेवा किया है. आलाकमान अब नहीं मेरे बारे में सोचेगा, तब कब सोचेगा.

यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, भागलपुर बांध टूटने के बाद पप्पू यादव ने पूछा बिहार सरकार और लालू यादव से बड़ा प्रश्न

Next Article

Exit mobile version