शौच के दौरान गड्ढे में गिरने से अधेड़ मरा
मनेर : नगर पंचायत के रसुलपुर स्थित खगड़ी में शुक्रवार की शाम को शौच करने के दौरान गड्ढे में गिरने से चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पटना के पुरानी जक्कनपुर निवासी धुरखेली राम का चालीस वर्षीय पुत्र अजय राम मनेर के रसुलपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ […]
मनेर : नगर पंचायत के रसुलपुर स्थित खगड़ी में शुक्रवार की शाम को शौच करने के दौरान गड्ढे में गिरने से चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पटना के पुरानी जक्कनपुर निवासी धुरखेली राम का चालीस वर्षीय पुत्र अजय राम मनेर के रसुलपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.
शुक्रवार की शाम को वह खगड़ी (जगंल) में शौच करने के लिए गया हुआ था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह बगल के गड्ढे में गिर गया. आसपास के खेत में कार्य कर रहे कुछ लोगो ने उसे गिरा हुआ देख कर आनन- फानन में इलाज के लिये मनेर अस्पताल में ले गय, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पूर्व से टीबी का मरीज था.