बिहार : सुशील मोदी ने की वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के दौर की तुलना, पढ़ें
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वाजपेयी सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना करते हुए कहाहै कि अभी के दौर में सरकार तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल है. सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत भाजपा ने नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और विशाल वैचारिक परिवार के बीच मजबूत रिश्ता […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वाजपेयी सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना करते हुए कहाहै कि अभी के दौर में सरकार तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल है. सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत भाजपा ने नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और विशाल वैचारिक परिवार के बीच मजबूत रिश्ता बनाया है. सुमो ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा, वाजपेयी के समय में लोग वाजपेयी सरकार से खुश थे, भाजपा कार्यकर्ता खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पार्टी के वैचारिक परिवार और नेतृत्व के बीच मजबूत रिश्ता बनाया है जिससे पार्टी को एक के बाद एक चुनाव जीतने में मदद मिली है.
वह पत्रकार प्रशांत झा की पुस्तक हाउ बीजेपी विन्स के विमोचन के बाद बोल रहे थे. सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा की और कहा कि पार्टी नेतृत्व की दूरदर्शिता और लीक से हटकर सोचना एक और कारक है जिससे भाजपा अन्य दलों से आगे है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि कुमार के पास भी ऐसी ही दृष्टि है.
यह भी पढ़ें-
पटना जू में जल्द शुरू होगा टॉय-ट्रैकलेस ट्रेन व थ्रीडी थियेटर : उपमुख्यमंत्री