पढ़ें… गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे को लेकर ममता और लालू पर साधा निशाना

पटना : इस बार दशहरा और मुहर्रम के त्योहार साथ-साथ पड़रहे है. जिसको लेकर हो रही राजनीति के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है.गिरिराज सिंहनेकहा,यह दुर्भाग्य है कि सर्व धर्म समभाव का मतलब आज देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 10:58 PM

पटना : इस बार दशहरा और मुहर्रम के त्योहार साथ-साथ पड़रहे है. जिसको लेकर हो रही राजनीति के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है.गिरिराज सिंहनेकहा,यह दुर्भाग्य है कि सर्व धर्म समभाव का मतलब आज देश में हिंदुओं को तंग करना है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर अपने ही देश में हिंदू परेशान किये जा रहे हैं.

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश में धर्मनिरपेक्षता की राजनीति का एक नया चेहरा निकल कर सामने आया है जिसके कारण ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता राजनीति करते आ रहे हैं. ममता बनर्जी पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने राजनीतिक फायदे के लिए आज ऐसा कर रही हैं जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है जो कहेगा कि किसी पर्व को एक निर्धारित तिथि या दिन को ही मनाया जाये.

गिरिराज सिंह ने कहा कि जब इन जैसे लोग नेता नहीं थे तो इसी भारत में हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिलकर ताजिया उठाते थे और दुर्गा पूजा में सहयोग करते थे. उन्होंने कहा कि ये वोट बैंक की राजनीति हो रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें… पटना : डीएम का निर्देश, मुहर्रम से पहले कर लिया जाये प्रतिमा विसर्जन

Next Article

Exit mobile version