पटना : छापेमारी करने गये ASI को लगा करेंट का झटका, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना
एएसआई शिशुपाल गंभीर, एसएचओ अबरार को भी हल्का झटका पटना : छह आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी व शराब के सप्लायर लाल बाबू चौधरी को गिरफ्तार करने पुणेंद्र नगर कदंब गली में गयी जक्कनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यह घटना दिन में 11 बजे की है. […]
एएसआई शिशुपाल गंभीर, एसएचओ अबरार को भी हल्का झटका
पटना : छह आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी व शराब के सप्लायर लाल बाबू चौधरी को गिरफ्तार करने पुणेंद्र नगर कदंब गली में गयी जक्कनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यह घटना दिन में 11 बजे की है. छापेमारी टीम में शामिल एएसआई शिशुपाल (40) जब अपराधी की तलाश में उसके छत पर पहुंचे, तो ऊपर से गुजरी 33 हजार वोल्ट की सप्लाई उनके सिर से चिपक गयी.
इस दौरान तेज आवाज के साथ चिनगारी फूटी और एएसआई तेज झटके के साथ दूर जाकर गिरे. उनके साथ मौजूद जक्कनपुर एसएचओ को भी करेंट का हल्का झटका लगा. लेकिन, शिशुपाल बुरी तरह से जख्मी हो गये. पहले उन्हें पटना में ही अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तत्काल एसएसपी मनु महाराज मौके पर पहुंचे और आईजी ने भी घटना की जानकारी ली. इलाज के दौरान पता चला कि वह 50 प्रतिशत झुलस गये हैं. इसके बाद आनन-फानन में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी और उन्हें सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली भेजा गया. वहां उनका इलाज जारी है. उनके साथ उनकी पत्नी निशा और एसआइ अभिषेक प्रताप सिंह गये हुए हैं. बता दें कि एएसआई शिशुपाल की पुलिस महकमे में ईमानदार और तेज तर्रार दारोगा की छवि है.
दुर्गापूजा के मद्देनजर टॉप टेन अपराधियों की तलाश कर रही है पुलिस : दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस थानों को एलर्ट किया गया है. सभी थानेदार अपने इलाके के चिह्नित अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चला रहे हैं. लाल बाबू चौधरी जक्कनपुर इलाके का बड़ा अपराधी है. इन दिनों वह शराब की भी सप्लाई कर रहा है. पुलिस ने शनिवार को लाल बाबू को पकड़ने की प्लानिंग की. लेकिन, जब तक पुलिस उसे पकड़ने पहुंचती तब तक वह फरार हो गया.