खुसरूपुर में ज्वेलरी दुकान में हजारों की लूटपाट
खुसरूपुर. मुख्य बाजार स्थित कमल सोना चांदी की दुकान में लुटेरों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार कमल सोना चांदी दुकान के मालिक कमल वर्मा प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी दुकान खोल कर बैठे थे. तभी दोपहर को तीन की संख्या में आये युवकों ने कमल वर्मा […]
खुसरूपुर. मुख्य बाजार स्थित कमल सोना चांदी की दुकान में लुटेरों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार कमल सोना चांदी दुकान के मालिक कमल वर्मा प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी दुकान खोल कर बैठे थे. तभी दोपहर को तीन की संख्या में आये युवकों ने कमल वर्मा को पिस्तौल के बल पर कब्जे में ले लिया और दुकान की तिजोरी की चाबी मांगने लगे. नहीं देने पर धक्का-मुक्की की. गल्ले में रखे पांच हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार व थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि पांच संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में
लिया गया है.
बताया जाता है कि पूर्व में भी इस दुकान में लाखों की नकदी और जेवरात के लूटपाट की घटना हुई थी.
खुसरूपुर. पटना फोरलेन पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक बाइक नकदी तीन मोबाइल व एक किट बैग लूट लिया. पीड़ित युवक शहजाद अहमद ने बताया कि वह अपने सहयोगी नौशाद आलम के साथ बिहारशरीफ से पटना अपनी बाइक से लौट रहा था तभी खुसरूपुर के पास तीन बाइकों पर सवार आठ युवकों ने मेरी बाइक रोक दी और मारपीट शुरू कर दी. इस बीच इन बदमाशों ने मेरी बाइक सहित तीन कीमती मोबाइल, पांच हजार रुपये, पर्स और जॉनसन कंपनी का किट बैग लेकर फतुहा की ओर भाग गये.
पीड़ित ने थाना में लिखित सूचना दी है. दूसरी घटना में शनिवार की दोपहर चोरों ने शफीपुर सब्जी मंडी के पास से पैशन प्रो मोटर साइकिल उड़ा दी.