गंगा किनारे होगी सब्जी की खेती
नियंत्रण की दुष्टि से कुषि विभाग पटना से लेकर भागलपुर तक गंगा किनारे सब्जी की जैविक खेती की कॉरीडोर विकसित करने जा रही है. विभाग इसको लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में जुटी है. प्रधान सचिव ने बताया कि एक माह में पूरी संरचना तैयार का ली जायेगी और इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री […]
नियंत्रण की दुष्टि से कुषि विभाग पटना से लेकर भागलपुर तक गंगा किनारे सब्जी की जैविक खेती की कॉरीडोर विकसित करने जा रही है. विभाग इसको लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में जुटी है.
प्रधान सचिव ने बताया कि एक माह में पूरी संरचना तैयार का ली जायेगी और इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. प्रखंड के मोसिमपुर गांव में शनिवार को किसानों की सभा हुई, जिसमें कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से कार्ययोजना बनाने पर बात की. उन्होंने बताया कि गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने गंगा किनारे जैविक खेती पर कार्ययोजना को मूर्त रूप देने के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने किसानों को पक्का बर्मी कम्पोस्ट, बायो संयंत्र बनवाने के लिए सहायता देने की बात बतायी और कहा कि उपादान के रूप में भी किसानों को प्रथम चरण में जैविक खाद, सब्जी के बीज आदि दिया जायेगा. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि खुसरूपुर के बैकठपुर, मोसिमपुर, हरदास बिगहा पंचायतों में जैविक खेती की शुरुआत आज से ही कर दी गयी है. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण प्रसाद, कृषि समन्वयक अरविंद कुमार आलोक, किसान सलाहकार प्रणय कुमार सिंह, किसान राजा राम सिंह आदि मौजूद थे.
जैविक खेती को बढ़ावा : बख्तियारपुर. जैविक खेती को बढ़ावा दिलाने को लेकर प्रखंड के घुन्सुनपुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा की जैविक खेती जहां किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी. वहीं इसके द्वारा उपजायी गयी फसल लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होगी. उन्होंने जैविक खेती पर बल देते हुए कहा कि इस खेती से कृषक अपनी आमदनी को बढ़ाने में सफल होंगे. मौके पर बनासी मिश्र, मनोहर लाल, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.