16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 10 रुपये का बिस्कुट उधार नहीं देने पर दुकानदार की गला दबा कर हत्या

पटना : मात्र दस रुपये का बिस्कुट उधार में नहीं दिये जाने पर दुकानदार की लाठी से पीट-पीट कर और गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या की यह वारदात नौबतपुर थाना क्षेत्र के धोबिया कालापुर में रविवार के दोपहर 12 बजे के आसपास हुई. मृतक रामजी ठाकुर (50 वर्ष) शिवनंदन ठाकुर का पुत्र […]

पटना : मात्र दस रुपये का बिस्कुट उधार में नहीं दिये जाने पर दुकानदार की लाठी से पीट-पीट कर और गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या की यह वारदात नौबतपुर थाना क्षेत्र के धोबिया कालापुर में रविवार के दोपहर 12 बजे के आसपास हुई. मृतक रामजी ठाकुर (50 वर्ष) शिवनंदन ठाकुर का पुत्र था. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाना ले गयी, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस सिलसिले में मृतक के बड़े पुत्र रंजन ठाकुर की लिखित शिकायत पर गांव के ही ज्योति यादव और विभूति यादव को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामजी ठाकुर स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर अपने घर में ही किराना की छोटी-सी दुकान चलाता था. गांव के ही ज्योति और विभूति उसकी दुकान पर पहुंचे और दस रुपये का बिस्कुट उधार में मांगा. जब रामजी ने पूर्व से ही उधार की रकम चुकता कर पुनः उधार मांगने की बात कहते हुए बिस्कुट देने से इनकार किया, तो ज्योति और विभूति आग बबूला हो गये और गाली-गलौज करने लगे. इस पर रामजी ने विरोध किया, तो उन दोनों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया और फिर गला को दबा दिया. रामजी जमीन पर गिर छटपटाने लगा. परिजनों और ग्रामीणों को जुटते देख दोनों बदमाश भाग निकले. परिजन उसे इलाज के लिए बिहटा ले जाने लगे पर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिनमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि मृतक के पुत्र की लिखित शिकायत पर दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस दोनों नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें