बिहार न्यायिक सेवा नौ से 18 अक्तूबर तक होगा इंटरव्यू

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 29वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 514 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि घोषित कर है. नौ से 18 अक्तूबर तक दो पालियों मेें इनका इंटरव्यू लिया जायेगा. आयोग के विशेष सचिव (परीक्षा नियंत्रक) एसएन कुंवर की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 7:00 AM
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 29वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 514 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि घोषित कर है. नौ से 18 अक्तूबर तक दो पालियों मेें इनका इंटरव्यू लिया जायेगा.
आयोग के विशेष सचिव (परीक्षा नियंत्रक) एसएन कुंवर की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी है. पहली पाली का इंटरव्यू सुबह 10:30 और दूसरी पाली का इंटरव्यू दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. निर्देश के मुताबिक इंटरव्यू की तिथि से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. यह डाक से नहीं भेजा जायेगा. वेबसाइट पर ही आवेदन पत्र का सार प्रपत्र-1 भी उपलब्ध रहेगा. इसे अभ्यर्थी खुद भरेंगे और इंटरव्यू के दिन साथ लाना अनिवार्य है. इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता संबंधी मूल प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा.
इन प्रमाणपत्रों की दो स्वप्रमाणित फोटो कॉपी भी साथ लानी होगी. यह भी स्पष्ट किया गया है कि योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र वही मान्य होंगे, जिनका उल्लेख अभ्यर्थी ने अपने मूल आवेदन में किया है. योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि (22 अप्रैल, 2016) के पूर्व के होने चाहिए.

Next Article

Exit mobile version