Advertisement
बिहार : सरकार खादी को देगी बढ़ावा : सुशील मोदी
डिप्टी सीएम ने कहा- मन की बात जनता से जुड़ने का बड़ा कार्यक्रम पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार खादी को बढ़ावा देगी. प्रधानमंत्री ने सभी से खादी को अपनाने की अपील की है. बिहार तो खादी की भूमि रही है. यह लोगों को रोजगार भी देती है. घर […]
डिप्टी सीएम ने कहा- मन की बात जनता से जुड़ने का बड़ा कार्यक्रम
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार खादी को बढ़ावा देगी. प्रधानमंत्री ने सभी से खादी को अपनाने की अपील की है. बिहार तो खादी की भूमि रही है. यह लोगों को रोजगार भी देती है.
घर में खादी का वस्त्र जरूर रखें. मोदी रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन व फूटबाॅल खेल को बढ़ावा दिया जायेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सहित विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
मोदी ने कहा कि आजाद भारत में जनता से जुड़ने का सबसे बड़ा कार्यक्रम मन की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है. फीफा विश्व कप को लेकर राज्य सरकार भी फूटबाॅल को बढ़ावा देगी. सरकार प्रखंड से लेकर राज्य मुख्यालय तक में मैच का आयोजन करेगी. 11 अक्तूबर को जेपी जयंती व नानाजी देशमुख के शताब्दी वर्ष पर भाजपा बड़ा आयोजन करेगी.
पटेल जयंती पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन होगा. केंद्रीय लघु व मध्यम उद्योग राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार खादी को पु्नर्जीवित करने व उन्नयन के लिए केआरडीपी योजना के तहत 700 करोड़ खर्च करेगी. बिहार के 17 संस्थाओं का इसके लिए चयन किया गया है.
केंद्र व राज्य सबके विकास को कृतसंकल्पित
पटना : अग्रसेन सेवा न्यास, पटना की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे. सच्चे समाजवाद की स्थापना के लिए उन्होंने नियम बनाया कि उनके राज्य में बाहर से आकर बसने वाले व्यक्ति की सहायता के लिए राज्य का प्रत्येक निवासी उसे एक रुपये व एक ईंट देगा. इससे आसानी से उसके लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध हो जाये.
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये भारत की अवधारणा और संकल्प को साकार करने में जुटे हैं. केंद्र व राज्य सरकार मिलकर सभी गरीबों को घर, प्रत्येक घर में शौचालय, नल का जल, गैस का कनेक्शन, सभी के लिए 24 घंटे बिजली का प्रबंध करने में जुटी है. अगले तीन साल में प्रत्येक गांव ही नहीं बल्कि एक–एक घर को पक्की गली और नाली से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement