पटना. निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर या अस्पताल प्रबंधन परेशान करे, तो परिजन डीएम कार्यालय में इसकी शिकायत करें. साथ ही सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं रहें या निजी अस्पतालों में मरीजों की बीमारी के संबंध में परिजनों को जरूरी जानकारी न दी जाये, तो भी लिखित शिकायत करें.
हाल के दिनों में रात्रि ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को लेकर परिजन शिकायत करने पहुंचे हैं, लेकिन लिखित शिकायत नहीं होने पर कार्रवाई करने में मुश्किल हुई है. इसको देखते हुए टीम बनायी गयी है, जिसमें जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को रखा गया है. सरकारी अस्पतालों में जिला प्रशासन की टीम रात में गश्ती करेगी और डॉक्टरों के रोस्टर की जांच होगी. ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों का नाम व नंबर अस्पताल में लिखा जाये.