पटना : पांच को डीएम सभागार में होगी 18 लाख घनफुट बालू की नीलामी

पटना :पटना जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बालू का भंडारण मिला है, जिसको लेकर किसी ने कोई दावा पेश नहीं किया है, जिसके बाद इस बालू की आम नीलामी पांच अक्तूबर की दोपहर तीन बजे समाहरणालय के सभाकक्ष में खुले डाक के माध्यम से किया जायेगा. यह बालू लगभग 18 लाख घनफुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 8:59 AM
पटना :पटना जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बालू का भंडारण मिला है, जिसको लेकर किसी ने कोई दावा पेश नहीं किया है, जिसके बाद इस बालू की आम नीलामी पांच अक्तूबर की दोपहर तीन बजे समाहरणालय के सभाकक्ष में खुले डाक के माध्यम से किया जायेगा. यह बालू लगभग 18 लाख घनफुट से अधिक होगी.
सामान्य शर्तें
नीलामी में भाग लेने के लिए एजेंसी को विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा. आवेदन का प्रपत्र सहायक निदेशक, जिला खनन कार्यालय, पटना के कार्यालय से प्राप्त होगा
डाक वक्ता को निर्धारित अग्रधन राशि के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, जीएसटी निबंधन की अभिप्रमाणित प्रति देना होगा.
डाक में निर्माण कार्य में लगे सरकारी प्रतिष्ठान, निबंधित ठेकेदार व अन्य उपयोगकर्ता
भाग ले सकते हैं.
– डाक में भाग लेनेवाले इच्छुक प्रतिष्ठान, व्यक्ति को डाक लेने के लिए चार अक्तूबर की शाम पांच बजे तक सुरक्षित जमा राशि का पांच प्रतिशत राशि अग्रधन के रूप में सहायक निदेशक खनन, पटना के नाम से जमा करना होगा
– ड्राफ्ट व अन्य वांछित कागजात सहायक निदेशक कार्यालय में जमा कराये

Next Article

Exit mobile version