रक्सौल के बजाय मोतिहारी रूट पर चली गयी ट्रेन, मोकामा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी
सुगौली / मोकामा : भारतीय रेल में आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं सुनने को मिलती ही रहती है. घंटों देरी से चल रही और जहां-तहां यात्री ट्रेनों को घंटों खड़ा कर देना यात्रियों की परेशानी का सबब बनते जा रहा है. वहीं, गाड़ियों का बेपटरी होना भी रेलवे की लापरवाही उजागर कर रही है. […]
सुगौली / मोकामा : भारतीय रेल में आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं सुनने को मिलती ही रहती है. घंटों देरी से चल रही और जहां-तहां यात्री ट्रेनों को घंटों खड़ा कर देना यात्रियों की परेशानी का सबब बनते जा रहा है. वहीं, गाड़ियों का बेपटरी होना भी रेलवे की लापरवाही उजागर कर रही है. मोकामा स्टेशन पर सोमवार की शाम 4:50 बजे मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गयी. हादसे के बाद तकरीबन दो घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा. अप व डाउन लाइन पर जानेवाली कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन के अप मेन लाइन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. इसे लेकर प्लेटफॉर्म संख्या तीन से एक अन्य मालगाड़ी को पीछे किया जा रहा था. अचानक बीच की एक बोगी का चार पहिया पटरी से उतर गया. बोगी प्लेटफॉर्म की ओर झुक गयी. मागलाड़ी की गार्ड बोगी प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार के ज्वाइंटर के पास फंस गयी. इससे ज्वाइंटर के पास का ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में रेलकर्मियों ने बेपटरी डब्बे को छोड़ कर अन्य डब्बे में इंजन जोड़कर मेन डाउन लाइन पर ले गये. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा.
जोरदार आवाज से मची अफरातफरी :मालगाड़ी के अचानक बेपटरी होने से जोरदार आवाज हुई. इससे प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. वहीं, रेलकर्मी दौड़ते-भागते मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. राजगीर हावड़ा पैसेंजर डेढ़ घंटे तक आउटर पर रूकी रही. पंडारक में पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, सिमरिया में जयनगर एक्सप्रेस, राजेंद्र पुल स्टेशन पर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस, बड़हिया स्टेशन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस खड़ी रही. मोकामा स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन परिचालन शुरू करने को लेकर हंगामा किया. हालांकि, स्टेशन मास्टर ने अविलंब ट्रेन परिचालन शुरू करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
जिस रूट से ट्रेन आयी, उसी पर लौटने को लापरवाही नहीं मानते एसएस
सुगौली में स्थानीय स्टेशन से रक्सौल की ओर जानेवाली ट्रेन को मोतिहारी के ट्रैक पर चला दिया गया. ट्रेन को गलत ट्रैक पर जाते देख यात्री शोर मचाने लगे. इसी बीच ट्रेन के चालक ने ट्रेन को गलत ट्रैक पर जाते देख तुरंत ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोक दिया. घटना सोमवार सुबह की है. ट्रेन मोतिहारी लाइन पर करीब आधे घंटे तक रुकी रही. चालक की सतर्कता और यात्रियों के शोर से रुकी ट्रेन बड़ी दुर्घटना की चपेट में आते-आते बची.
मुजफ्फरपुर से रक्सौल जानेवाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 55225 करीब छह घंटे लेट चल रही थी. ट्रेन रविवार को 10.30 रात्रि में सुगौली से रक्सौल को जानेवाली थी. यह ट्रेन सोमवार सुबह करीब 4.30 में सुगौली पहुंची, जहां से इसका इंजन बदल कर रक्सौल भेजा जाना था. करीब 5.30 बजे इंजन बदल कर ट्रेन को चलाया गया, लेकिन गाड़ी रक्सौल की जगह मोतिहारी की लाइन पर बढ़ने लगी. रेलवे क्रॉसिंग पार होने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी. उसे फिर पीछे कर सुगौली लाया गया. ट्रेन में सवार यात्री दिलीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि ट्रेन मुजफ्फरपुर से काफी लेट चली थी. सुगौली आने के बाद गलत ट्रैक पर चली गयी. हमलोग जिस बोगी में थे, उसमें कुछ देर के लिए अफरातफरी भी मची. लेकिन, बाद में ट्रेन रुक गयी. वापस प्लेटफार्म पर लौट आयी. इसके कुछ देर बाद उसे रक्सौल के लिए रवाना किया गया.
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विद्याकिशोर प्रसाद ने बताया कि ट्रेन को शंटिंग के लिए मोतिहारी लाइन पर भेजा गया था. किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है. यहां बता दें कि सुगौली में इंजन की शंटिंग होती है. साथ ही रक्सौल से पाटलिपुत्र जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सुबह में जाते वक्त एक रैक की शंटिंग होती है. क्योंकि, दूसरी रैक नरकटियागंज से आकर दूसरे ट्रैक पर खड़ी होती है.