Advertisement
बिहार : अल्पसंख्यक बहुल इलाकों की सुधरेगी ”सेहत”, 14 जिलों में 61 स्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम शुरू
प्रदेश के 14 जिलों में 61 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम शुरू पटना : अल्पसंख्यक (मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) बहुल इलाकों के लोगों की सेहत सुधरेगी. मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के तहत प्रदेश के 14 जिलों में 61 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और आठ जिलों में 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम […]
प्रदेश के 14 जिलों में 61 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम शुरू
पटना : अल्पसंख्यक (मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) बहुल इलाकों के लोगों की सेहत सुधरेगी. मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के तहत प्रदेश के 14 जिलों में 61 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और आठ जिलों में 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है. दरअसल, सामान्य तौर पर देखा गया है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में गंदगी ज्यादा होती है. साफ-सफाई के अभाव में यहां के लोग बीमार ज्यादा पड़ते हैं.
इस बात की पुष्टि विशेषज्ञ भी करते हैं. केंद्र सरकार ने एमएसडीपी योजना के तहत प्रस्ताव मांगे तो अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अस्पताल खोलने का भी प्रस्ताव भेजा गया. अल्पसंख्यकों के मामले में यहां सबसे अधिक मुस्लिम बहुल इलाके ही हैं. जहां भी 25 फीसदी से अधिक आबादी अल्पसंख्यकों की है, वहां के लिए इस तरह के प्रस्ताव बनाये गये थे.
प्रदेश के 14 जिलों में 185 उच्च विद्यालय की सौगात : सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उच्च विद्यालय खोलने के लिए भी हाथ बढ़ाया है. मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के माध्यम से 14 जिलों में 185 उच्च विद्यालयों का निर्माण शुरू हो चुका है. जाहिर है, यहां उच्च विद्यालय बन जायेंगे तो क्षेत्रीय विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
अतिरिक्त
स्वास्थ्य केंद्र
पूर्णिया 11
कटियार 04
दरभंगा 10
किशनगंज 11
पश्चिमी चंपारण 02
मधुबनी 08
बांका 01
सुपौल 01
सीतामढ़ी 02
पूर्वी चंपारण 05
सीवान 02
गोपालगंज 02
भागलपुर 01
अररिया 01
उच्च विद्यालय का हो रहा निर्माण
अररिया 26
कटिहार43
भागलपुर03
पूर्णिया28
पश्चिमी चंपारण 12
दरभंगा18
किशनगंज16
गोपालगंज 11
मधुबनी11
बांका05
सुपौल01
सीतामढ़ी04
वैशाली02
समस्तीपुर 05
अररिया05
कटियार10
किशनगंज06
पूर्वी चंपारण 01
भागलपुर 01
वैशाली 01
मधुबनी 01
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर है. एमएसडीपी योजना के तहत काम कराया जा रहा है. इसकी समीक्षा भी की जा रही है. जल्दी से जल्दी निर्माण का काम पूरा कर संबंधित विभाग को भवन हस्तांतरित करने के निर्देश दिये गये हैं.
-खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement