पति ने दर्ज करायी चार पर प्राथमिकी
मसौढ़ी : स्थानीय प्रशासन द्वारा धनरुआ के असरापुर गांव में एक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने की कारवाई के बाद अपने घर से बेघर होने की हताशा में 32 वर्षीया विवाहिता गीता देवी के खुदकुशी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. सोमवार को मृतका गीता देवी के पति कमलेश प्रसाद ने गांव […]
मसौढ़ी : स्थानीय प्रशासन द्वारा धनरुआ के असरापुर गांव में एक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने की कारवाई के बाद अपने घर से बेघर होने की हताशा में 32 वर्षीया विवाहिता गीता देवी के खुदकुशी मामले में अब नया मोड़ आ गया है.
सोमवार को मृतका गीता देवी के पति कमलेश प्रसाद ने गांव के स्व. विजय चन्द्र की विधवा कमोदा देवी, उसके भाई नालंदा जिला के बेचू बिगहा गांव निवासी कैलू प्रसाद का पुत्र भूषण प्रसाद, असरापुर गांव के ब्रजभूषण प्रसाद और उसका पुत्र संजय प्रसाद के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी धनरुआ थाना में दर्ज करायी है.
कमलेश का आरोप है कि गांव की कमोदा देवी के साथ पूर्व से उसका भूमि विवाद चल रहा था जिसमें उसने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी. कमलेश का आरोप है कि इसी विवाद में कमोदा देवी ने रविवार को तीन अन्य लोगों के साथ उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी गीता देवी की गला घोंट कर हत्या कर दी और बाद में इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके गले में फांसी का फंदा डाल दिया.
धनरुआ थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका गीता के पति ने चार लोगों पर हत्या की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने गीता के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कारवाई करेगी .
मामले को लेकर कुछ स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि गीता देवी और उसका परिवार वर्षों से गांव के ही एक सरकारी जमीन पर घर बनाकर गुजर बसर कर रहा था. इधर बाद में गांव की कमोदा देवी ने गीता के खिलाफ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करा दी थी. इसके बाद धनरुआ सीओ को इस संबंध में जांच कर उक्त सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया.
इस बाबत मसौढ़ी एसडीओ संजय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धनरुआ सीओ से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने और इसकी जांच अपने स्तर से करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सीओ, सीआई एवं थानाध्यक्ष से पूरी घटना की जानकारी भी ली गयी है. मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है.