रोजगार सह मार्गदर्शन मेला 12 अक्तूबर को
पटना : दुर्गापूजा के बाद युवाओं के लिए जॉब के अवसर जल्द आनेवाले हैं. अवर प्रादेशिक नियोजनालय में अगले अक्तूबर माह में प्रमंडलीय रोजगार सह मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन) सरिता कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि आयोजन की संभावित तिथि 12 अक्तूबर है. इसमें पटना प्रमंडल अंतर्गत […]
पटना : दुर्गापूजा के बाद युवाओं के लिए जॉब के अवसर जल्द आनेवाले हैं. अवर प्रादेशिक नियोजनालय में अगले अक्तूबर माह में प्रमंडलीय रोजगार सह मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन) सरिता कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि आयोजन की संभावित तिथि 12 अक्तूबर है. इसमें पटना प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न जिले के युवक-युवतियां शामिल हो सकते हैं. मेले में करीब 35 प्रतिष्ठान व संस्थानों के आने की संभावना है. इच्छुक युवक-युवतियां कार्यालय में अथवा ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं.