आज से चौराहों पर मुस्तैद होंगे पदाधिकारी व जवान
पटना. दशहरा पर्व की सुरक्षा को लेकर मंगलवार से हर चौक-चौराहे पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को तैनात कर दिया जायेगा. सुरक्षा के लिए पटना जिला में पांच हजार से अधिक जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा रात भर गश्ती करने का भी निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर […]
पटना. दशहरा पर्व की सुरक्षा को लेकर मंगलवार से हर चौक-चौराहे पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को तैनात कर दिया जायेगा. सुरक्षा के लिए पटना जिला में पांच हजार से अधिक जवानों को लगाया गया है.
इसके अलावा रात भर गश्ती करने का भी निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन कर दिया गया है. खास बात यह है कि एसएसपी ने सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ हुए बैठक में शराब को लेकर खास निर्देश दिये है. पर्व को लेकर तस्कर शराब की बिक्री करने के लिए इधर से उधर आवागमन कर सकते है. इसके लिए लिए हर चौक-चौराहों पर गलियों में चेकिंग की व्यवस्था की गयी है.