पंप में लगा कॉलम पाइप घरों में आने लगा पानी
पटना सिटी: पुराने व जजर्र हो चुके मंगल तालाब स्थित जलापूर्ति पंप में कॉलम पाइप लगा पानी की आपूर्ति करायी गयी है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि गरमी की वजह से जल स्तर घटने के कारण पंप पानी निकालने में विफल था. ऐसे में कॉलम पाइप लगाया गया है. […]
पटना सिटी: पुराने व जजर्र हो चुके मंगल तालाब स्थित जलापूर्ति पंप में कॉलम पाइप लगा पानी की आपूर्ति करायी गयी है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि गरमी की वजह से जल स्तर घटने के कारण पंप पानी निकालने में विफल था.
ऐसे में कॉलम पाइप लगाया गया है. कॉलम पाइप लग जाने से मदरसा गली, पुआ गली, लंगूर गली समेत एक दर्जन मुहल्ले में चल रहे पेयजल संकट का समाधान हो गया है. इन मुहल्लों में पानी की आपूर्ति सुचारू ढंग से बहाल कर दी गयी है.
इधर, जजर्र जलापूर्ति पाइप के कारण वार्ड संख्या 60 व 65 की सीमा क्षेत्र वाले सदर गली मुहल्ले से जुड़े काठ की देवी, बांके राय का कुंचा, बनवारी टोला, लाला टोली समेत अन्य मुहल्लों में दूषित पानी की आपूर्ति भी पकड़ में आ गयी है. यहां भी नाला से पुराने जलापूर्ति पाइप के मिल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी. इसको भी दूर करने का काम शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि इन मुहल्लों में खाजेकलां पानी टंकी स्थित बोरिंग से पानी की आपूर्ति होती है. बीते पंद्रह दिनों से स्थिति ऐसी थी कि जलापूर्ति पाइप फटने के कारण घरों में तो खुद पानी नहीं आ रहा है. उस पर किसी ने मोटर से खींचा तो गंदा पानी आता था.