एटीएस के आईजी का तबादला, दरभंगा के आईजी बने, सिर्फ एक आईजी के तबादले से उठ रहे कई सवाल
पटना : राज्य सरकार ने एक आइपीएस अधिकारी का तबादला मंगलवार को किया है. आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) के आइजी सुनील कुमार झा को दरभंगा प्रक्षेत्र का आइजी नियुक्त किया गया है. वहीं, उनके जाने से रिक्त हुए आइजी एटीएस के पद का अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) के पद पर तैनात पंकज कुमार दाराद […]
पटना : राज्य सरकार ने एक आइपीएस अधिकारी का तबादला मंगलवार को किया है. आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) के आइजी सुनील कुमार झा को दरभंगा प्रक्षेत्र का आइजी नियुक्त किया गया है. वहीं, उनके जाने से रिक्त हुए आइजी एटीएस के पद का अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) के पद पर तैनात पंकज कुमार दाराद को सौंपा गया है. गृह विभाग ने तबादले और अतिरिक्त प्रभार दिये जाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
सूबे में सिर्फ एटीएस आइजी का तबादला किये जाने से कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि हाल में गया से आतंकी तौसीफ खान की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें बड़ा मामला यह था कि तौसीफ पिछले सात-आठ सालों यहां छिप कर रह था, लेकिन इसकी भनक तक एटीएस को नहीं लगी. यह बड़ी चूक समझी जा रही है.