बिहार : पर्व पर शांति के लिए सख्ती, डीएम व एसपी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्य सचिव ने की डीएम व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पटना : दशहरा और मुहर्रम को देखते हुए सरकार ने शांति- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी सख्ती दिखायी है. जिलों में तैनात डीएम और एसपी को कहा गया है कि इस दौरान किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. पर्व को देखते हुए […]
मुख्य सचिव ने की डीएम व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पटना : दशहरा और मुहर्रम को देखते हुए सरकार ने शांति- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी सख्ती दिखायी है. जिलों में तैनात डीएम और एसपी को कहा गया है कि इस दौरान किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए.
पर्व को देखते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिया कि पर्व के दौरान हर हाल में शांति बनाये रखना है. पूजा के दौरान किसी तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव से बचाव के लिए सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. इसके साथ ही प्रमुख चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाकर गहन निगरानी की जाये.
राज्य की विधि- व्यवस्था की समीक्षा
मुख्य सचिव अंजनी कुमार और डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी जिलों के डीएम, आयुक्तों, एसपी, डीआइजी और आइजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान सूबे की विधि- व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने जिलों को बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा.
पूजा को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के पदाधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी पदाधिकारी अपना मोबाइल स्वीच ऑफ नहीं रखेंगे. आवश्यकता होने पर उनको कभी भी बुलाया जा सकता है.
विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद एडीजी मुख्यालय संजीव सिंघल ने बताया कि सभी जिलों को पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जा चुका है. इसके अलावा जिलों को 24540 होमगार्ड और 8750 लाठी बल उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि पटना में एक कंपनी आरएएफ और दरभंगा और सीवान के एक-एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ दिया गया है. उन्होंने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि राज्य में संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी आयी है.