19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : BSNL ने वोडाफोन से किया अनुबंध, PATNA में 23 जगह बना रहा वाई-फाई स्पॉट

एक साथ सैकड़ों की संख्या में पर्यटक या आम लोग ले सकेंगे इंटरनेट की सुविधा प्रभात रंजन पटना : डिजिटल इंडिया के तहत शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल व शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के साथ-साथ जिले के आसपास के ऐतिहासिक स्थलों के समीप वाई-फाई जोन बनाया जायेगा, ताकि पर्यटकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं व आमलोग […]

एक साथ सैकड़ों की संख्या में पर्यटक या आम लोग ले सकेंगे इंटरनेट की सुविधा
प्रभात रंजन
पटना : डिजिटल इंडिया के तहत शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल व शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के साथ-साथ जिले के आसपास के ऐतिहासिक स्थलों के समीप वाई-फाई जोन बनाया जायेगा, ताकि पर्यटकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं व आमलोग आसानी से इंटरनेट की सुविधा ले सकें.
इसको लेकर बीएसएनएल ने अपने पटना जिला सर्किल में 23 जगहों पर वाई-फाई हॉट स्पॉट बनाने की योजना बनायी है. इस योजना पर काम शुरू करते हुए सबसे पहले बेलदारीचक में वाई-फाई हॉट स्पॉट बनाया गया. इसके साथ ही तीन और जगहों पर वाई-फाई स्पॉट बनाया गया है. धीरे-धीरे सभी चिह्नित जगहों पर सुविधा मुहैया करा दी जायेगी.
राजधानी के मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इको पार्क, बुद्ध
स्मृति पार्क, अाईजीआईएमएस, पीएमसीएच में जल्द लगेंगे वाई-फाई
बीएसएनएल के पटना जिला सर्किल क्षेत्र में आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को इंटरनेट सेवा आसानी से उपलब्ध हो, इसको लेकर 23 जगहों को चिह्नित किया गया है. इन चयनित स्थलों पर धीरे-धीरे वाई-फाई सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. जहां वाई-फाई सेवा उपलब्ध करानी है, वहां शीघ्र काम शुरू किया जायेगा. -वीणा मिश्रा, पीआरओ, बीएसएनएल पटना सर्किल
…इन जगहों पर लगाये गये वाई-फाई
बीएसएनएल ने सबसे पहले बेलदारीचक में योजना की शुरुआत करते हुए वाई-फाई स्पॉट बनाया. इसके बाद दुल्हिन बाजार, इस्लामपुर और हाईकोर्ट परिसर में वाई-फाई सेवा शुरू की गयी है.
30 मिनट मुफ्त दी जायेगी सेवा
बीएसएनएल चयनित सभी जगहों पर उच्च क्षमता वाला हाइ स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करायेगा, जहां एक साथ सैकड़ों की संख्या में पर्यटक या आम जनता इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे. शुरुआती 30 मिनट वाई-फाई इंटरनेट सेवा मुफ्त दी जायेगी. 30 मिनट से अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के बैलेंस से राशि कटेगी. अगर रजिस्टर्ड नंबर में बैलेंस नहीं है, तो वाई-फाई स्पॉट के समीप इजी रिचार्ज की भी सुविधा रहेगी.
इन जगहों पर बनाये जायेंगे वाई-फाई स्पॉट: मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इको पार्क, बुद्ध स्मृति पार्क, अाईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, नालंदा के भग्नावशेष, राजगीर, पोठही, सोनमई, कनपा, पालीगंज, पतुत, एकंगरसराय, हिलसा, करायपरसुराय, नगरनौसा, परवलपुर व सिलाव में वाई-फाई स्पॉट चिह्नित हैं.
बीएसएनएल ने वोडाफोन से किया अनुबंध
पटना : बीएसएनएल अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को रोमिंग के दौरान दिल्ली में बेहतर नेटवर्क उपलब्ध करायेगा. वोडाफोन के साथ अनुबंध करते हुए बीएसएनएल ने यह सेवा शुरू कर दी है. पहले बीएसएनएल के प्रीपेड उपभोक्ता दिल्ली जाते थे, तो उन्हें सिर्फ एमटीएनएल का नेटवर्क मिलता था. अब वोडाफोन के नेटवर्क को भी अटैच कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें