बिहार के दो छात्रों को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री
पटना. स्वच्छ भारत निबंध प्रतियोगिता में बिहार के दो छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाया है. राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाने वाले विकास प्रसाद और चंद्रकांता नैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवर पर सम्मानित करेंगे विकास ने जहां जूनियर श्रेणी में अव्वल आये हैं, वहीं चंद्रकांता […]
पटना. स्वच्छ भारत निबंध प्रतियोगिता में बिहार के दो छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाया है. राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाने वाले विकास प्रसाद और चंद्रकांता नैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवर पर सम्मानित करेंगे
विकास ने जहां जूनियर श्रेणी में अव्वल आये हैं, वहीं चंद्रकांता नैना ने सीनियर श्रेणी में बाजी मारी है. विकास प्रसाद इंदिरा मध्य विद्यालय विलौटी भोजपुर के क्लास आठ का छात्र हैं, जबकि चंद्रकांता नैना मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, सहरसा की क्लास नौ की छात्रा है.
केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने देश भर के स्कूलों में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. इसमें प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था.