202 विद्यालयों के समायोजन पर हुआ मंथन, जल्द होंगे मर्ज

दो अक्तूबर से बाल विवाह-दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान पटना : बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए दो अक्तूबर को जिला से पंचायत स्तर तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 9:01 AM
दो अक्तूबर से बाल विवाह-दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान
पटना : बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए दो अक्तूबर को जिला से पंचायत स्तर तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तर से प्रखंड स्तर पर सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की जाये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषक क्षेत्र के महिलाओं, अभिभावकों को बाल विवाह-दहेज प्रथा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दें और इस अभियान का प्रचार प्रसार करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फेसबुक पर badlo bihar एप पर शपथ लेते हुए अपना ग्रुप फोटो शेयर कर सकते हैं.
डीएम ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए व्यापक जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न त्योहारों पर भी बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का प्रयास करें. उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से अनुरोध किया कि वह पूजा पंडालों में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन से संबंधित बैनर, पोस्टर, कार्टून आदि लगाएं.

Next Article

Exit mobile version